Tokyo Olympics: Rani Rampal’s father says proud of daughter leading hockey team | वनइंडिया हिंदी

2021-06-20 83


The Indian women's hockey team will also show its strength in the Olympic Games to be held in Tokyo, Japan from July 24 to August 5, the Indian women's hockey team for the Olympics has been announced. The Indian women's hockey team will be commanded by Captain Rani Rampal, the family living in the Shahbad sub-division of Kurukshetra witnessed a wave of happiness after the selection in the Tokyo Olympic team.


24 जुलाई से पांच अगस्त तक जापान के टोक्यो में होने वाले Olympics खेलों में Indian women's hockey team भी अपना दम दिखाएगी, ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान कप्तान Rani Rampalसंभालेगी, टोक्यो ओलंपिक टीम में चयन यानी टिकट पक्की होने पर कुरूक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में रह रहे परिवार मे खुशी की लहर देखने को मिली, परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए देखे गए। Rani Rampal के पिता ने इस दौरान मीडिया से बात की ।


#TokyoOlympics #IndianHockey #RaniRampal